दिलचस्प हैं ऋषभ पंत, सही भावना से खेलते हैं : मार्नस लाबुशेन

दिलचस्प हैं ऋषभ पंत, सही भावना से खेलते हैं : मार्नस लाबुशेन

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 06:28 PM IST

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा ) आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम का सबसे दिलचस्प खिलाड़ी बताया है ।

तीसरी बार आस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रहे पंत 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अहम भूमिका निभायेंगे ।

लाबुशेन ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘मुझे ऋषभ पंत काफी दिलचस्प लगता है । वह काफी हंसमुख है और सही भावना से खेलता है ।’’

स्मिथ और जोश हेजलवुड से पूछा गया कि भारतीय टीम के किस खिलाड़ी से उन्हें सबसे ज्यादा चिढ होती है तो उन्होंने रविंद्र जडेजा का नाम लिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मैदान पर जडेजा से काफी चिढ जाता हूं क्योंकि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है । वह रन बनायेगा या विकेट लेगा या शानदार कैच लपक लेगा । कई बार चिढ हो जाती है ।’’

आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को विराट कोहली सबसे ज्यादा दिलचस्प लगते है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत लोग विराट का नाम लेंगे क्योंकि वह इतना दिलचस्प खिलाड़ी है । वह हमेशा रन बनाता है और उसमें जबर्दस्त ऊर्जा है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर