Punjab Kings New Captain: रिकी पोंटिंग बनाए गए हेड कोच, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

Punjab Kings New Captain: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बना दिया है। पंजाब किंग्स ने रविवार रात इसकी घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 10:41 PM IST

नई दिल्ली : Punjab Kings New Captain: आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बना दिया है। पंजाब किंग्स ने रविवार रात इसकी घोषणा की। अय्यर इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. केकेआर ने पिछले सीजन में खिताब भी जीता था। अय्यर की बात करें तो वे अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ-साथ अच्छे कप्तान भी हैं। पंजाब किंग्स ने अय्यर के साथ-साथ रिकी पोंटिंग को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पोंटिंग को टीम का हेड कोच बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : Gautam Adani Meet CM Sai: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने की सीएम साय से मुलाकात, औद्योगिक और सामाजिक विकास के मुद्दे पर की अहम चर्चा 

पंजाब ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

Punjab Kings New Captain: पंजाब ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। टीम ने इसके जरिए अय्यर को कप्तान बनाने की जानकारी शेयर की। अय्यर ने कप्तान बनने पर टीम के साथ-साथ फैंस का भी शुक्रिया किया है। उन्होंने कहा, ”बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। फैंस, मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए टीम के मालिक और कोच को शुक्रिया। हम अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे। कोच और मैनेजमेंट ने ऑक्शन में अच्छा काम किया है। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बीनेशन है।”

यह भी पढ़ें : Pragya Jaiswal Pics: प्रज्ञा जैसवाल ने दिलकश अदाओं से जीता फैंस का दिल, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने 

पोंटिंग को पंजाब ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Punjab Kings New Captain: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के साथ-साथ रिकी पोंटिंग को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। टीम ने पोंटिंग को हेड कोच बनाया है। पोंटिंग दिसंबर 2024 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे। वे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। पोंटिंग ने अय्यर को लेकर कहा, श्रेयस के पास खेल को लेकर अच्छी सोच है। उन्होंने खुद की कप्तानी को साबित किया है। मैंने आईपीएल में पहले अय्यर के साथ अच्छा समय बिताया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp