रिकेलटन के दोहरे शतक से दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट पर 429 रन

रिकेलटन के दोहरे शतक से दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट पर 429 रन

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 05:59 PM IST

केपटाउन, चार जनवरी (एपी) रियान रिकेलटन के पहले दोहरे शतक और काइल वेरेने के आक्रामक अर्धशतक की मदद से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंच चुके दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक पांच विकेट पर 429 रन बनाये ।

लंच के समय रिकेलटन 213 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि वेरेने ने 88 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 74 रन बना लिये हैं ।

दोनों ने छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 106 रन जोड़ लिये हैं । रिकेलटन ने अपनी 295 गेंद की पारी में 25 चौके और एक छक्का लगाया ।

लंच से पहले एकमात्र विकेट डेविड बेडिंघम के रूप में गिरा जो मोहम्मद अब्बास की गेंद पर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच देकर लौटे ।

एपी मोना सुधीर

सुधीर