नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) गैर वरीयता प्राप्त तमिलनाडु के रेथिन प्रणव और शीर्ष वरीय गुजरात की वैदेही चौधरी ने शनिवार को यहां 29वीं फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब अपने नाम किये।
क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले प्रणव ने फाइनल में रेलवे के नितिन कुमार सिन्हा को 6-4, 2-6, 6-2 से शिकस्त दी।
वहीं वैदेही ने तमिलनाडु की युवा माया रेवती को डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक चले फाइनल में 6-3, 6-3 से हराकर अपने करियर में दूसरी दफा महिला एकल खिताब जीता।
लड़कों के अंडर-18 फाइनल में कर्नाटक के अराध्य क्षितिज ने मणिपुर के शंकर हेसनाम को 5-7, 7-5, 6-4 से मात दी।
बालिका अंडर-18 वर्ग का खिताब महाराष्ट्र की प्रिशा शिंदे ने जीता जिन्होंने तमिलनाडु की दिया रमेश को 1-6, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द