केपटाउन, 19 सितंबर (भाषा) प्रसिद्ध नीलामीकर्ता रिचर्ड मैडली एसए20 क्रिकेट लीग के तीसरे सत्र की एक अक्टूबर को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी का संचालन करेंगे।
वेल्स के अनुभवी नीलामीकर्ता मैडली को ‘द हैमरमैन’ के नाम से भी पहचाना जाता है और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में एक दशक तक यह भूमिका निभाई है।
कुल छह टीमें एसए20 लीग की नीलामी में खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी और अगले साल नौ जनवरी से शुरू होने वाली लीग से पहले अपनी टीमों को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगी।
मैडली ने कहा, ‘‘मैं बेटवे एसए20 के तीसरे सत्र की खिलाड़ियों की नीलामी का संचालन करने को लेकर रोमांचित हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जेहन में पहले सत्र में हुई 10 घंटे की मैराथन नीलामी की यादें हैं।’’
एस20 लीग की नीलामी पंजीकरण अवधि पिछले शुक्रवार को खत्म हुई। खिलाड़ियों की अंतिम सूची 25 सितंबर को जारी की जाएगी। नीलामी में बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, मार्कस स्टोइनिस और डेवोन कॉनवे जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल हैं।
भाषा सुधीर मोना
मोना