एससीजी पर पहले दिन रिकॉर्ड 47,566 दर्शक

एससीजी पर पहले दिन रिकॉर्ड 47,566 दर्शक

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 02:05 PM IST

सिडनी, तीन जनवरी (भाषा ) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 47,586 दर्शक जुटे जो दोनों टीमों के बीच किसी टेस्ट मैच में यहां पहले दिन दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड है ।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया में भारी संख्या में दर्शक मैदान में आये हैं ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक्स पर लिखा ,‘‘ रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले दिन 45000 से अधिक दर्शक ।’’

इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट में दर्शक संख्या का अब तक का रिकॉर्ड टूटा था ।

एससीजी पर लंच के समय तक 45465 दर्शक थे जबकि पिछली रिकॉर्ड 44901 का था और 2003 . 04 में बना था ।

भाषा

मोना

मोना