रियाल मैड्रिड ने अटलांटा को हराया, लिवरपूल का विजय अभियान जारी

रियाल मैड्रिड ने अटलांटा को हराया, लिवरपूल का विजय अभियान जारी

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 11:58 AM IST
,
Published Date: December 11, 2024 11:58 am IST

मैड्रिड, 11 दिसंबर (एपी) रियाल मैड्रिड ने अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों के गोल की मदद से अटलांटा को 3–2 से हराकर चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अपनी उम्मीद जीवंत रखी जबकि शीर्ष पर काबिज लिवरपूल ने अपना विजय अभियान जारी रखा।

मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड की तरफ से किलियन एम्बाप्पे, विनीसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम ने गोल किए जिससे 15 बार का चैंपियन इस प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत हासिल करने में सफल रहा।

इस बीच छह बार के चैंपियन लिवरपूल ने मोहम्मद सलाह के गोल की मदद से गिरोना को 1–0 से हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।

पेरिस सेंट-जर्मेन ने भी साल्ज़बर्ग को 3-0 से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की। बायर लेवरकुसेन ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एस्टन विला ने लीपज़िग को 3-2 से हराया और वह तीसरे स्थान पर है।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)