जेद्दा (सऊदी अरब), 10 जनवरी (एपी) जूड बेलिंगहैम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक बार फिर गोल करके रियाल मैड्रिड को मैलोर्का पर 3-0 से जीत दिलाकर स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया जहां उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना से होगा।
इंग्लैंड के मिडफील्डर बेलिंगहैम ने रियाल मैड्रिड की तरफ से स्पेनिश लीग के पिछले आठ मैच में सात गोल किए हैं। उन्होंने सऊदी अरब में खेले जा रहे सुपर कप के सेमीफ़ाइनल के 63वें मिनट में एक और गोल किया।
बेलिंगहैम के गोल से शुरुआती बढ़त बनाने वाले रियाल मैड्रिड ने इंजरी टाइम में दो गोल किए। मैलोर्का के मार्टिन वालजेंट ने आत्मघाती गोल किया जबकि रोड्रिगो ने रियाल मैड्रिड की तरफ से तीसरा गोल दागा।
रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच रविवार को फाइनल खेला जाएगा।
एपी पंत
पंत