रीयल कश्मीर एफसी ने गोवा डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब को हराया

रीयल कश्मीर एफसी ने गोवा डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब को हराया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 05:21 PM IST

श्रीनगर, 26 जनवरी (भाषा) रीयल कश्मीर एफसी ने रविवार को यहां गोवा डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब पर 2-0 की जीत से आई लीग 2024-25 में घरेलू सरजमीं पर नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा।

रीयल कश्मीर के लिए दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए। लालरामसांगा ने 52वें और अब्दोऊ करीम साम्ब ने 58वें मिनट में गोल किये।

इससे रीयल कश्मीर ने सत्र में घरेलू मैदान पर अपनी चौथी जीत दर्ज की।

इस जीत से रीयल कश्मीर लीग तालिका में 10 मैच में 16 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई।

डेम्पो एससी 10 मैच में 11 अंक से आठवे स्थान पर कायम है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द