काबुल: Rashid Khan Wife Pic खेल जगत से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर राशीद खान ने शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि राशीद के साथ उनके तीन भाइयों की शादी हुई है। राशीद और उनके भाइयों की शादी पख्तून रीति-रिवाजों से हुई है। राशीद की शादी की खबर सामने आते ही एक ओर जहां बधाइयों देने वालों का तांता लगा हुआ है तो दूसरी ओर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर राशीद खान पर फैन्स से किया वादा तोड़ने का आरोप लग रहा है।
Rashid Khan Wife Pic दरअसल कुछ साल पहले राशिद ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो अफगानिस्तान टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद शादी करेंगे। हाालंकि गौर करने वाली बात यह है कि 2024 में अफगानिस्तान पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। बस इसी बात को लेकर शादी करते ही राशीद ट्रोलर्स के टारगेट में आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राशीद ने अपने करीबी रिश्तेदार से शादी की है। राशिद खान के रिसेप्शन के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी देखने को मिल रहे हैं। राशिद ने अपनी शादी बेहद ही ग्रैंड अंदाज में की है।
बात राशिद खान के करियर की करें तो वह अपनी घूमती गेंदों पर पूरी दुनिया को नचा चुके हैं। वह अफगानिस्तान के अलावा दुनियाभर की टी20 लीग में हिस्सा लेंते हैं। 26 साल के राशिद अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान हैं। वह अभी तक अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में 376 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 में वह 613 विकेट हासिल कर चुके हैं।
उचित विदाई का हकदार था अश्विन: कपिल देव
2 hours agoखबर खेल भारत पाक आईसीसी तीन
2 hours ago