रणजी ट्रॉफी: शारदुल और तनुष ने मुंबई को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ संकट से उबारा

रणजी ट्रॉफी: शारदुल और तनुष ने मुंबई को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ संकट से उबारा

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 06:04 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 06:04 PM IST

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) शारदुल ठाकुर के जुझारू शतक से खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की टीम ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ वापसी करने की कोशिश की।

पहली पारी में 86 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में 101 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन शारदुल (नाबाद 113 रन, 119 गेंद, 17 चौके) ने तनुष कोटियान (नाबाद 58, 119 गेंद, छह चौके) के साथ आठवें विकेट के लिए 173 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने शारदुल और कोटियान की पारियों की बदौलत सात विकेट पर 274 रन बनाकर 188 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

शारदुल को इस पारी के दौरान पैर में जकड़न की समस्या से जूझना पड़ा। कोटियान ने भी एक बार फिर टीम को मुश्किल से बाहर निकालने में योगदान दिया।

रोहित शर्मा (28) और यशस्वी जायसवाल (26) ने पहले विकेट के लिए तेजी से 54 रन जोड़कर दूसरी पारी में मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

श्रेयस अय्यर (17) और अजिंक्य रहाणे (16) ने क्रीज पर पैर जमाने के बाद विकेट गंवाए।

मुंबई का स्कोर बिना विकेट के 54 रन से सात विकेट पर 101 रन हो गया लेकिन शारदुल और कोटियान ने अटूट शतकीय साझेदारी करके पारी को संवारा।

नासिक में महाराष्ट्र ने शीर्ष पर चल रहे बड़ौदा के खिलाफ दूसरी पारी में अपनी बढ़त को 275 रन तक पहुंचाकर अपना पलड़ा भारी रखा। पहली पारी में 297 रन बनाने के बाद महाराष्ट्र ने बड़ौदा को 145 रन पर ढेर करके 152 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।

स्टंप तक महाराष्ट्र ने दो विकेट पर 123 रन बनाए। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने फॉर्म में वापसी करते हुए 54 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों से नाबाद 66 रन बनाए। सिद्धेश वीर 37 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

शिलांग में ओडिशा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान मेघालय पर पहली पारी के आधार पर 325 रन की बढ़त बना ली है।

मेघालय को पहले दिन पहली पारी में 198 रन पर आउट करने के बाद कप्तान गोविंदा पोदार (121 रन, 157 गेंद, 17 चौके) के शतक और स्वस्तिक समल (80), संदीप पटनायक (78), कार्तिक बिस्वाल (68) और राजेश धूपर (नाबाद 80) के अर्धशतक ने स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 523 रन बना लिए हैं।

अगरतला में ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में सेना ने त्रिपुरा के पहली पारी के 212 रन के जवाब में एक विकेट पर 114 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

सेना की टीम 98 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। शुभम रोहिला 57 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भाषा सुधीर मोना

मोना