सितंबर में चुनावों के बाद ओसीए के पहले भारतीय प्रमुख बनेंगे रणधीर सिंह

सितंबर में चुनावों के बाद ओसीए के पहले भारतीय प्रमुख बनेंगे रणधीर सिंह

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 07:26 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 07:26 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) अनुभवी खेल प्रशासक रणधीर सिंह एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के पहले भारतीय प्रमुख बनने की राह पर हैं क्योंकि आठ सितंबर को होने वाले चुनाव में वह शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार बचे हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के पूर्व सदस्य और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व महासचिव 77 साल के रणधीर अभी महाद्वीप की शीर्ष ओलंपिक संस्था के कार्यवाहक प्रमुख हैं।

ओसीए ने बयान में कहा, ‘‘ओसीए चुनाव आयोग पुष्टि कर सकता है कि ओसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह आठ सितंबर 2024 को ओसीए आम सभा के चुनाव के लिए नामित होने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द