नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) राज्यसभा ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को भारतीय शतरंज टीम को बधाई दी जो हाल ही में रूस के साथ फिडे शतरंज ओलंपियाड की संयुक्त चैंपियन रही और उसने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में इसका जिक्र किया और कहा कि वह अपनी ओर से तथा सदन की ओर से भारतीय टीम को बधाई देते हैं।
इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन 24 जुलाई से 30 अगस्त के बीच किया गया था।
वी संतोष गुजराती नीत भारतीय शतरंज टीम में विश्वनाथन आनंद, पी हरिकृष्ण, अरविंद चित्रम्बम, निहाल सरीन, प्रज्ञानानंद आर, कोनेरू हंपी, द्रोणवल्ली हरिका, भक्ति कुलकर्णी, वैशाली आर, वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख शामिल थे।
भाषा
अविनाश माधव आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)