नामधारी एफसी को हराकर राजस्थान यूनाइटेड तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा

नामधारी एफसी को हराकर राजस्थान यूनाइटेड तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 10:30 PM IST

  जयपुर, 23 मार्च (भाषा) राजस्थान यूनाइटेड एफसी पहले हाफ में दो गोल की मदद से रविवार को यहां नामधारी एफसी को 2-1 से हराकर आई-लीग फुटबॉल तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

मेजबान टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी।

सीमिनमंग मंचोंग (41वें मिनट) ने राजस्थान यूनाइटेड के लिए पहला गोल किया जबकि एलेन ओयारजुन (45+4वें मिनट) ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

नामधारी एफसी के लिए विंसेंट ने 54वें मिनट में मैच का इकलौता गोल किया। राजस्थान यूनाइटेड 20 मैचों में 30 अंकों के साथ आई-लीग तालिका में पांचवें स्थान पर है, जबकि नामधारी इतने ही मैचों में 26 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। 

भाषा आनन्द नमिता

नमिता