राजस्थान यूनाईटेड ने नामधारी एफसी को 3-1 से हराया, डेम्पो ने लाजोंग को मात दी

राजस्थान यूनाईटेड ने नामधारी एफसी को 3-1 से हराया, डेम्पो ने लाजोंग को मात दी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 10:22 PM IST

श्री भैनी साहिब (पंजाब), 30 नवंबर (भाषा) राजस्थान यूनाईटेड एफसी ने शनिवार को यहां दूसरे हाफ में वापसी करते हुए आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में मेजबान नामधारी एफसी को 3-1 से शिकस्त दी।

नामधारी एफसी ने 18वें मिनट में राजस्थान के डिफेंडर वायने वाज के आत्मघाती गोल की बदौलत बढ़त हासिल की।

राजस्थान ने 51वें मिनट में एलेन ओयारजुन के गोल से 1-1 से बराबरी हासिल की।

राजस्थान ने 73वें मिनट में सेमिंगमांग मंचोंग के गोल से बढ़त हासिल की और फिर वाज ने 85वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल दाग दिया।

शाम को हुए मैच में डेम्पो एससी ने मेजबान शिलांग लाजोंग एफसी को 2-0 से हराकर सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की।

डेम्पो एफसी के लिए प्रुथवेश पेढनेकर (53वें मिनट) और माटिजा बाबोविच (90वें मिनट) में गोल दागे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द