आइजोल, 14 दिसंबर (भाषा) स्पेन के एलेन ओयारजुन के दो गोल की मदद से राजस्थान यूनाईटेड एफसी ने शनिवार को यहां आई लीग फुटबॉल मैच में आइजोल एफसी पर 2-1 से जीत दर्ज की।
राजस्थान के कप्तान ओयारजुन ने दोनों गोल पेनल्टी पर दागे। पहले उन्होंने 87वें मिनट में गोल किया और फिर 90+2वें मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
आइजोल ने 11वें मिनट में आभाश थापा के आत्मघाती गोल की बदौलत बढ़त हासिल की थी। लालचानवनकिमा को लाल कार्ड दिखा दिया गया जिससे इंजुरी टाइम में टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द