RR vs LSG IPL 2024 : IPL 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रन से हरा दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 193 रन बनाए थे। संजू सैमसन ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी। केएला राहुल और निकोलस पूरन के अर्धशतक बेकार गए। राहुल 58 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पूरन 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स को नवीन उल हक ने शुरुआती झटका दिया, जब उन्होंने जोस बटलर (11) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। यशस्वी जायसवाल (24) ने कुछ आकर्षक स्ट्रोक्स खेले, लेकिन मोहसिन खान की गेंद पर वो मिड ऑन पर कृणाल पांड्या को कैच थमाकर डगआउट लौट गए।
यहां से कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग (43) ने रॉयल्स की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। संजू सैमसन ने इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक ठोका। उन्होंने 33 गेंदों में पचासा पूरा किया।
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रूव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक और यश ठाकुर।
दिल्ली पहली पारी में चंडीगढ़ से पिछड़ी
1 hour agoसूर्यकुमार ने रोहित से सीखा: जब आप हारते हैं तो…
2 hours agoतमिलनाडु ने अंडमान एवं निकोबार को 43-0 से रौंदा
2 hours ago