steffan jones
नयी दिल्ली, 4 मार्च । IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को स्टीफन जोन्स को फ्रेंचाइजी का हाई परफोर्मेंस तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की। वेल्स के 48 साल के पूर्व तेज गेंदबाज जोन्स इससे पहले 2019 में टीम के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
read more: 9300 KM की रफ्तार से चांद की ओर बढ़ रहा 3 टन कूड़ा, टकराते ही दुनिया में आ सकता है महाप्रलय!
नई भूमिका में जोन्स की जिम्मेदारी रॉयल्स के ढांचे का हिस्सा बनने वाले सभी गेंदबाजों को पूरे साल शीर्ष स्तरीय ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और सहयोग देने की होगी। उनका ध्यान आफ सत्र के दौरान और आईपीएल सत्र से पहले ट्रेनिंग पर होगा। मीडिया विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
read more: भाजपा नेता ओपी चौधरी के साथ 50 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार.. NH-153 पर कर रहे थे प्रदर्शन
नागपुर में रॉयल्स के हाई परफोर्मेंस सेंटर में सात से 10 मार्च तक सत्र पूर्व शिविर से जोन्स जुड़ेंगे और फिर टीम के साथ रहकर आगामी सत्र की तैयारी में गेंदबाजों की मदद करेंगे।