राजस्थान एफसी ने डेम्पो एससी को 4-0 से रौंदा

राजस्थान एफसी ने डेम्पो एससी को 4-0 से रौंदा

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 07:50 PM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 07:50 PM IST

मडगांव, एक फरवरी (भाषा) राजस्थान एफसी ने आई-लीग फुटबॉल मैच में शनिवार को यहां डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब को उसके फतोर्दा स्थित घरेलू मैदान पर 4-0 की करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपने अजेय अभियान को आठ मैचों तक पहुंचा दिया।

स्पेन के स्ट्राइकर जेरार्ड अर्टिगास ने मैच के 45वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला इसके बाद स्थानापन्न खिलाड़ी लुकास रोड्रिग्ज कैब्राल (49वें), नाओबा मीतेई (61वें) और एलेन ओयारजुन (86वें मिनट) ने गोल करके राजस्थान एफसी को बड़ी जीत दिला दी।

राजस्थान की टीम ने दिसंबर 2024 में शिलांग लाजोंग के खिलाफ 0-8 की शिकस्त झेलने के बाद शानदार वापसी करते हुए पिछले आठ मैचों से अजेय है। टीम 12 मैचों में 19 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।

डेम्पो की टीम 12 मैच में 14 अंक लेकर आठवें पायदान पर है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता