रैना, रायुडू ने आईपीएल में रिटेंशन बढाने पर जोर दिया

रैना, रायुडू ने आईपीएल में रिटेंशन बढाने पर जोर दिया

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 07:28 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 07:28 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर ( भाषा ) आईपीएल 2025 के लिये मेगा नीलामी से पहले इस लीग के दिग्गज सुरेश रैना और अंबाती रायुडू का मानना है कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने ( रिटेंशन) से टीमों के कोर ग्रुप में अधिक बदलाव नहीं होने पर जीतने के मौके बढेंगे ।

आईपीएल के नियमों के तहत टीमों को 2022 में पिछली मेगा नीलामी में हर टीम को चार खिलाड़ियों को बरकरार रखने का मौका दिया गया था ।

तीन साल का चक्र खत्म होने के बाद अब दूसरी मेगा नीलामी होनी है लेकिन खिलाड़ियों के रिटेंशन पर टीमों की राय अलग है । कुछ का मानना है कि आठ खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति होनी चाहिये और कुछ का कहना है कि चार या पांच भी ठीक है ।

आईपीएल संचालन परिषद ने अभी इस पर फैसला नहीं लिया है ।

रायुडू ने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि रिटेंशन अधिक होना चाहिये क्योंकि टीमें अपने खिलाड़ियों पर काफी खर्च करती है । टीम का कोर समूह ही हर टीम को अलग बनाता है । मेरा मानना है कि कोर ग्रुप में ज्यादा बदलाव नहीं होने से टीम कल्चर बना रहता है ।’’

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में उनके पूर्व साथी रैना ने कहा ,‘‘ मैं रायुडू से सौ फीसदी सहमत हूं । मेगा नीलामी हर तीन साल में होती है । आईपीएल संचालन परिषद वही करेगी जो खेल के हित में है ।’’

दोनों का यह भी मानना है कि भविष्य में शुभमन गिल को भारत का टी20 कप्तान बनाया जाना चाहिये ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर