बारिश ने बिगाड़ा भारत-विंडीज का मैच, कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने खेली शानदार पारी…

बारिश ने बिगाड़ा भारत-विंडीज का मैच : Rain spoils India-Windies match, Captain Kraigg Brathwaite played a brilliant innings...

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 08:50 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 09:34 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन । कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (49) की सूझबूझ पारी से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को शुरुआती सत्र में दमदार खेल दिखाया लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पडा। बारिश के कारण जब खेल रोका गया उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 117 रन था। वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 86 रन से किया। पिच सपाट होने के कारण भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली। दिन की शुरुआत 37 रन से करने वाले ब्रेथवेट ने अपनी पारी को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाया। दूसरे छोर से पदार्पण कर रहे किर्क मैकेंजी ने उनका अच्छा साथ दिया।

यह भी पढ़े : Katni News: नाबालिग लड़के की दर्दनाक मौत, सात लोग गंभीर रुप से घायल, जानें मामला

मैकेंजी हालांकि पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गये। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारे लेते हुए विकेटकीपर इशान किशन के दस्तानों में चली गयी। मुकेश के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पहला विकेट है। इसके बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा।

यह भी पढ़े : Katni News: नाबालिग लड़के की दर्दनाक मौत, सात लोग गंभीर रुप से घायल, जानें मामला