रेलवे ने इंडियन आइल को हराकर महिला हॉकी खिताब जीता

रेलवे ने इंडियन आइल को हराकर महिला हॉकी खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 04:47 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 04:47 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर ( भाषा ) रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने इंडियन आइल को 3 . 1 से हराकर सीनियर महिला अंतर विभाग राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप जीत ली और पिछले साल मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया ।

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में भारत की कुछ शीर्ष महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

इंडियन आइल के लिये 18वें मिनट में दीपिका ने गोल दागा । रेलवे के लिये भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने एक मिनट बाद ही गोल दागा ।

चौथे क्वार्टर में रेलवे की कप्तान नवनीत कौर ने फिर टीम को बढत दिलाई । वहीं भारतीय कप्तान सलीमा टेटे ने विजयी गोल दागा । सलीमा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया ।

इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने भारतीय खेल प्राधिकरण को 3 . 2 से हराकर कांस्य पदक जीता । निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने पर मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक गया था ।

भाषा मोना पंत

पंत