Railway Kabaddi Champion Trophy: 72nd All India Railway...

Railway Kabaddi Champion Trophy: 72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियन ट्राफी CR मुम्बई के नाम, रोमांचक मुकाबले में ICF-चेन्नई को दी पटखनी

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 08:09 AM IST
,
Published Date: January 21, 2025 8:09 am IST

Railway Kabaddi Champion Trophy मोतीबाग में बने नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में 72 वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप (पुरुष) 2025 का आयोजन किया गया। यह चैम्पियनशिप 17 से 20 जनवरी तक खेला गया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 जोन की टीमो ने भाग लिया। मैच में कुल 4 पुल थे और कुल 32 मैच खेले गए। सभी मैच सिंथेटिक मैट कोर्ट पर खेले जा रहे है। इस प्रतियोगिता में देशभर के कुल 300 खिलाडियों ने खिलाड़ी भाग लिया। कबड्डी चैंपियनशिप के दौरान अर्जुन पुरस्कार विजेता,एशियाई खेलो के स्वर्ण विजेता और जूनियर इंडिया विश्व कप और दक्षिण एशियाई खेलों के खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

20 जनवरी को दोहपर 03.00 बजे पहला सेमिफिनल मैच NER-गोरखपुर बनाम CR-मुंबई के बीच और दूसर सेमी फाइनल मैच शाम 04.00 बजे ICF-चेन्नई बनाम NR-दिल्ली के बीच खेला गया । पहला सेमीफाइनल मैच में टीम CR-मुंबई ने 14 (37-23) अंक से NER-गोरखपुर के खिलाफ जीत हासिल किया। दूसर सेमी फाइनल मैच में ICF-चेन्नई ने NR-दिल्ली को 10 (35-25) अंक से NR-दिल्ली को हराकर फ़ाइनल मैच में खेलने का गौरव प्राप्त किया ।

Railway Kabaddi Champion Trophy चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच CR-मुंबई और ICF-चेन्नई के बीच खेला गया। इस फ़ाइनल मैच में CR-मुंबई ने ICF-चेन्नई के विरुद्ध 4 (44-40) अंक से जीत हासिल किया और इस मैच का स्कोर 4 (44-40) अंक रहा। विजेता टीम तथा उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्राफी प्रदान किया गया तथा टीम के खिलाडियों को बारी-बारी से पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही साथ तृतीय टीम NER-गोरखपुर व चतुर्थ टीमो NR-दिल्ली के लिए पुरस्कार दिए गए।

टूर्नामेंट के व्यक्तिगत पुरस्कार

1. बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट – अजिंक्य पावर CR मुम्बई को लेप टॉप दिया गया
2. बेस्ट कैचर ऑफ द टूर्नामेंट – अभिनेश नटराजन चेन्नई ICF को 50 इंच एल ई डी टीवी प्रदान की गई
3. बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – पंकज मोहिते CR मुंबई को इलेक्ट्रॉनिक बाइक प्रदान की गई

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

72वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहां किया गया था?

यह चैंपियनशिप रायपुर के मोतीबाग में बने नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी।

72वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में कितने टीमों ने भाग लिया था?

इस चैंपियनशिप में कुल 16 जोन की टीमों ने भाग लिया था।

कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच किस टीम के बीच खेला गया?

कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच CR-मुंबई और ICF-चेन्नई के बीच खेला गया था।

72वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप 2025 के व्यक्तिगत पुरस्कार कौन से थे?

टूर्नामेंट के व्यक्तिगत पुरस्कार में 'बेस्ट रेडर', 'बेस्ट कैचर', और 'बेस्ट प्लेयर' के पुरस्कार शामिल थे।

बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट को क्या पुरस्कार मिला?

बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट, अजिंक्य पावर (CR-मुंबई) को लेप टॉप दिया गया।
 
Flowers