मुंबई। Gujarat Titans player Rahul Teotia : आईपीएल 2022 में इस बार कई खिलाडियों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इनमें एक नाम है राहुल तेवतिया। तेवतिया हर मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते हैं। राहुल तेवतिया इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे है। उनकी टीम इस समय अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राशिद खान, राहुल तेवतिया समेत अन्य खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर मैच विनिंग पारी खेली है।
यह भी पढ़ें: दूसरी लड़की के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में था युवक, तभी पुलिस के साथ अचानक आ धमकी पत्नी
लिटिल मास्टर ने की राहुल तेवतिया की तारीफ, दिया निकनेम…
Gujarat Titans player Rahul Teotia : लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने राहुल तेवतिया की तारीफ करते हुए कहा कि तेवतिया अहम क्षणों में अपना आपा नहीं खोते हैं, यह उनकी सबसे बड़ी खासियत है। गावस्कर ने राहुल तेवतिया को ‘आइस मैन’ का टाइटल दिया है। उन्होंने बताया कि तेवतिया जब भी क्रीज पर होते है घबराते नहीं है और इसलिए मैंने राहुल को ‘आइस मैन’ का टाइटल दिया है। राहुल के बारे में आगे बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि उन्हें पता होता है कि कौन सी शॉट खेलनी है क्योंकि वो पहले ही गेंद को भांप लेते है। उन्होंने कहा यही वजह है कि तेवतिया आइस मैन हैं और वह मुश्किल वक्त में भी टिके रहते हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम का एजेंडा सेट… बीजेपी अपसेट! क्या भाजपा के पास सरकार की इस मजबूत देसी सरकार वाली छवि का कोई विकल्प है?
भारतीय टीम में चयन के दावेदार
Gujarat Titans player Rahul Teotia : सुनील गावस्कर ने आगे बताया कि साल 2020 के आईपीएल में खेले गए एक मैच में राहुल ने शारजाह के मैदान में शेल्डन कॉट्रेल के 1 ओवर में 5 छक्के लगाए थे और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा था। इसके बाद राहुल ने ऐसी कई पारियां खेली है जिसमें हमने उन्हें नामुमकिन को मुमकिन करते हुए देखा है। गावस्कर ने राहुल तेवतिया की फॉर्म को देखते हुए उनको भारतीय टीम में चयन का दावेदार बताया।
यह भी पढ़ें: केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला, सीबीआई ने आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ का किया निरीक्षण