रहमत और शाहिदी की रिकार्ड साझेदारी, पूरे दिन नहीं गिरा एक भी विकेट

रहमत और शाहिदी की रिकार्ड साझेदारी, पूरे दिन नहीं गिरा एक भी विकेट

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 09:35 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 09:35 PM IST

बुलावायो, 28 दिसंबर (भाषा) रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने जिंबॉब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां एक भी विकेट नहीं गिरने दिया जिससे अफगानिस्तान दो विकेट पर 425 रन बनाने में सफल रहा।

रहमत 231 रन बनाकर खेल रहे हैं जो अफगानिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रखने वाले शाहिदी 141 रन पर खेल रहे हैं और अपने दूसरे दोहरे शतक की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अभी तक 361 रन जोड़ लिए हैं जो अफगानिस्तान की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। रहमत दोहरा शतक पूरा करने वाले अफगानिस्तान के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 416 गेंद का सामना करके 23 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। शाहिदी की 276 गेंद की पारी में 16 चौके शामिल हैं।।

अफगानिस्तान अब जिंबॉब्वे से 161 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 586 रन बनाए थे।

यह टेस्ट क्रिकेट में 26वां अवसर है जबकि किसी मैच में पूरे दिन एक भी विकेट नहीं गिरा। पिछली बार ऐसा 2019 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में हुआ था। जिंबॉब्वे में पहली बार ऐसा हुआ है।

भाषा

पंत नमिता

नमिता