मलागा (स्पेन), 19 नवंबर (एपी) स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को मंगलवार को डेविस कप अंतिम आठ मैच में नीदरलैंड के खिलाफ एकल मुकाबला खेलने के लिए चुना गया था।
बाईस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन की संन्यास से पहले यह आखिरी प्रतियोगिता है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले दोनों देशों ने अपनी टीम की घोषणा की।
टेनिस के महान खिलाड़ियों में शामिल 38 वर्षीय नडाल शुरुआती एकल मैच में 80वीं रैंकिंग वाले बोटिक वान डे जैडस्चुल्प से भिड़ेंगे। इससे बाद विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज स्पेन के कार्लोस अल्काराज नीदरलैंड के 40वें रैंकिंग के खिलाड़ी टालोन ग्रिक्सपुर के खिलाफ उतरेंगे।
नडाल ने लगातार 29 डेविस कप एकल मैच जीते हैं।
शुरुआती दोनों एकल मुकाबलों के बाद अगर स्कोर 1-1 से बराबर रहा तो इस टाई का फैसला युगल मैच से होगा जिसमें अल्काराज और मार्सेल ग्रैनोलर्स की जोड़ी जैडस्चुल्प और वेस्ले कूलहोफ की जोड़ी से भिड़ेगी।
एपी आनन्द सुधीर
सुधीर