रादुकानू सिटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में |

रादुकानू सिटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में

रादुकानू सिटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: August 5, 2022 10:32 am IST

वाशिंगटन, पांच अगस्त (एपी) मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू ने उमस भरी गर्मी में लगभग तीन घंटे जूझने के बाद कैमिला ओसोरियो को हराकर सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

रादुकानू ने ओसोरियो को 7-6 (5), 7-6 (4) से हराकर सत्र में दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रादुकानू इससे पहले अप्रैल में स्टुटगार्ट में अंतिम आठ में पहुंची थी।

यूएस ओपन की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रादुकानू को अब 60वीं रैंकिंग की लियूडमिला सैमसोनोवा का सामना करना होगा।

सैमसोनोवा ने अजला टोमलजानोविच को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया।

पुरुषों के वर्ग में योशिहितो निशिओका ने सातवीं वरीयता प्राप्त करेन खाचानोव को 7-6 (2), 7-6 (1) से पराजित किया।

क्वार्टर फाइनल में निशिओका का सामना डैन इवांस से होगा, जो तीसरी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज के तीसरे सेट में हटने के कारण आगे बढ़ने में सफल रहे।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)