R Ashwin retired: अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेगा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी, खुद किया संन्यास का ऐलान

R Ashwin retired: अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेगा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी, खुद किया संन्यास का ऐलान

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 11:30 AM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 12:19 PM IST

नई दिल्लीः R Ashwin retired क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, भारत के ऑलराउंडर दिग्गज खिलाड़ी आर अश्वीन ने सन्यांस का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की है। आर अश्वीन ने अपने इस ऐलान के बाद हर किसी को चौंका दिया है। 14 साल के करियर में भारत के इस दिग्गज ने 537 विकेट लिए। आपको बता दें कि आर अश्वीन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा है। एडिलेड टेस्ट में अश्विन को खेलते हुए देखा गया था।

Read More: Shama Sikander Hot Photos: शमा सिकंदर के बोल्ड लुक ने बरपाया कहर, ग्लैमरस तस्वीरों ने उड़ाए होश 

आपको बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन विराट कोहली को रविचंद्रन अश्विन से गले मिलते देखा गया। काफी कयास लगाया जा रहा था कि वो कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकता है। जिसके बाद टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में पहुंचे और संन्यास का ऐलान कर दिया।

एडिलेड टेस्ट था आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला

इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। हालांकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। एडिलेड टेस्ट अश्विन के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ, क्योंकि गाबा में अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला था।

जानें कैसा था इंटरनेशनल करियर

आर अश्विन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मे से एक थे। उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले। 106 टेस्ट मैच में आर अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 537 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान 59 रन देकर 7 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था।

श्रेणी विवरण
कुल मैच खेले 106
इन्निंग्स 184
कुल रन 2,598
बैटिंग औसत 20.89
शतक 0
अर्धशतक 14
कुल विकेट 537
गेंदबाजी औसत 25.43
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 59/7
5 विकेट हॉल 28
10 विकेट हॉल 3
इकोनॉमी रेट 2.79
स्ट्राइक रेट 54.3
कैच 94

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

आर अश्विन ने संन्यास क्यों लिया?

आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उनकी यह घोषणा क्रिकेट प्रेमियों को चौंका गई।

आर अश्विन का करियर किस प्रकार का रहा है?

आर अश्विन ने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले, और टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट लेना था।

आर अश्विन का आखिरी इंटरनेशनल मैच कौन सा था?

आर अश्विन का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला एडिलेड टेस्ट था, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच था।

आर अश्विन ने संन्यास के बाद क्या करने का फैसला किया है?

आर अश्विन ने संन्यास के बाद किसी अन्य खेल या एक्टिविटी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं।

R Ashwin के बारे में कुछ और खास बातें बताएं?

आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई। वे एक बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज और शानदार रणनीतिक खिलाड़ी रहे हैं।