R Ashwin and Virat Kohli may Be Kick out From Team India: Kapil dev

अश्विन, कोहली टीम इंडिया से हो सकते हैं बाहर, दोनों के प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान कपिल देव ने कही ये बात

अश्विन, कोहली टीम इंडिया से हो सकते हैं बाहर! R Ashwin and Virat Kohli may Be Kick out From Team India: Kapil dev

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: July 9, 2022 10:03 am IST

नयी दिल्ली: Kohli Kick out From Team India भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को टेस्ट टीम की अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है, तो लंबे समय से लय के लिए जूझ रहे विराट कोहली को भी टी20 टीम से बाहर करना बड़ा मसला नहीं होना चाहिये। कोहली लगभग तीन साल से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं। भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले इस हरफनमौला कप्तान का मानना है कि अगर भारतीय टीम प्रबंधन शानदार लय में चल रहे खिलाड़ियों को अपने कौशल के प्रदर्शन के लिए पर्याप्त अवसर नहीं देगा तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी।

Read More: बकरीद पर खुले में न करें जानवरों की कुर्बानी, न ही सोशल मीडिया पर शेयर करें कुर्बानी की तस्वीरें और वीडियो: इमामों की अपील

Kohli Kick out From Team India कपिल ने नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, ‘‘ अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते है तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है। ’’ कपिल ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाये लेकिन इस समय विराट कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नये खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है।’’

Read More: नाइट पार्टी में IIT की छात्रा का IAS ने किया यौन शोषण, अभद्र हरकतें करने वाला SDM सैयद रियाज सस्पेंड 

भारत के  इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह चाहते है कि कोहली और युवा खिलाड़ियों में टीम में जगह के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा हो। उन्होंने कहा , ‘‘मैं चाहता हूं कि नये खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करें कि विराट के लिए चीजें मुश्किल हो और विराट इस तरह से वापसी करें कि नये खिलाड़ियों को अपना स्तर और ऊंचा करना पड़े। मैं चाहता हूं कि दोनों में अच्छी प्रतिस्पर्धा हो। विराट को इस तरह से सोचना चाहिए कि वह एक समय टीम के शीर्ष बल्लेबाज थे और इस टीम में भी उन्हें ऐसा ही करना है। यह टीम के लिए अच्छी समस्या है।’’

Read More: बकरीद पर खुले में न करें जानवरों की कुर्बानी, न ही सोशल मीडिया पर शेयर करें कुर्बानी की तस्वीरें और वीडियो: इमामों की अपील

कपिल ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे से विराट का ‘विश्राम’ लेना उनके लिए टीम से ‘बाहर’ होना माना जाना चाहिये। उन्होंने कहा , ‘‘आप चाहे तो इसे विश्राम कह ले या फिर टीम से बाहर होना कह सकते है। इस पर हर किसी का अपना विचार हो सकता है। अगर चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया है तो इसका कारण यह हो सकता है कि बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे’’ कपिल ने कहा कि अंतिम एकादश का चयन मौजूदा फॉर्म के आधार पर किया जाना चाहिए न कि पहले के प्रदर्शन के आधार पर।

Read More: पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल के इस गाने को Youtube ने हटाया, सिख कैदियों की रिहाई का किया गया था आह्वान

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आपके पास बहुत सारे विकल्प हों, तो लय में चल रहे खिलाड़ियों को मौका दे। आप केवल प्रतिष्ठा के आधार पर नहीं जा सकते । आपको मौजूदा फॉर्म के आधार पर चयन करना होगा।  आप एक स्थापित खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लगातार पांच मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद भी आपको मौके दिए जाएंगे।’’

Read More: भारत सरकार ने ठुकराई एलन मस्क की मांग, ब्रिटिश कंपनी के इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने कहा- ‘आपके मुंह में घी शक्कर…’

 
Flowers