किनवेन झेंग ने तोक्यो में खिताब जीता, डब्ल्यूटीए फाइनल्स में जगह पक्की की

किनवेन झेंग ने तोक्यो में खिताब जीता, डब्ल्यूटीए फाइनल्स में जगह पक्की की

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 06:28 PM IST

तोक्यो, 27 अक्टूबर (एपी) चीन की शीर्ष वरीय किनवेन झेंग ने रविवार को यहां अमेरिका की वाइल्डकार्डधारी सोफिया केनिन को 7-6 (5), 6-3 से हराकर टोरे पैन पैसिफिक ओपन का खिताब जीता और अगले महीने होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में जगह बनाई।

पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली सातवें नंबर की खिलाड़ी झेंग ने 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन पर एक घंटे 52 मिनट में मिली जीत के दौरान 16 ऐस लगाए और सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट का सामना किया।

इस साल यह 22 वर्षीय झेंग का तीसरा खिताब है और पिछले साल हांग्झोउ में जीतने के बाद हार्डकोर्ट पर यह उनका पहला खिताब है।

डब्ल्यूटीए फाइनल दो नवंबर को सऊदी अरब के रियाद में शुरू होगा।

एपी नमिता पंत

पंत