सिंधू, लक्ष्य सैयद मोदी इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में |

सिंधू, लक्ष्य सैयद मोदी इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

सिंधू, लक्ष्य सैयद मोदी इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 04:00 PM IST
Published Date: November 29, 2024 4:00 pm IST

लखनऊ , 29 नवंबर (भाषा) भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला और पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त दो बार की चैम्पियन सिंधू ने चीन की दाइ वांग को 48 मिनट तक चले महिला एकल क्वार्टर फाइनल में 21 . 15, 21 . 17 से हराया । वहीं 2021 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में मेराबा लुवांग मेस्नाम को 21 . 8, 21 . 19 से शिकस्त दी ।

सिंधू ने जीत के बाद कहा ,‘‘ आज का मैच अहम था । वह भले ही निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । मैने अपनी गलतियां सुधार ली है और उन्हें नहीं दोहराऊंगी । मैने शुरू से आक्रामक खेल दिखाया ।’’

सिंधू विश्व रैंकिंग में 18वें और वांग 118वें स्थान पर है ।

अब उनका सामना भारत की ही उन्नति हुड्डा से होगा जबकि लक्ष्य जापान के शोगो ओगावा से खेलेंगे ।

लक्ष्य ने कहा ,‘‘ यह अच्छा मैच था । मैं प्रदर्शन से खुश हूं । दूसरा गेम कठिन था लेकिन यह अच्छी बात है कि मैं जीत सका ।’’

ओडिशा ओपन 2022 विजेता हुड्डा ने अमेरिका की इशिका जायसवाल को 21 . 16, 21 . 9 से हराया ।

महिला युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने छठी वरीयता प्राप्त गो पेइ की और तियो मेइ शिंग को 21 . 8, 21 . 15 से शिकस्त दी ।

मिश्रित युगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो ने मलेशिया के लू बिंग कुन और हो लो इ को 21 . 16, 21 . 13 से हराया ।

आठवीं वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी पुरूष एकल में ओगावा से 7 . 21, 14 . 21 से हारकर बाहर हो गए ।

महिला एकल में तसनीम मीर और श्रियांशी वी भी हारकर बाहर हो गई ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)