PV Sindhu invites Sachin Tendulkar to her wedding

PV Sindhu Meet Sachin Tendulkar : पीवी सिंधु ने सचिन तेंदुलकर के शादी के लिए किया आमंत्रित, ‘मास्‍टर ब्‍लास्‍टर’ ने शेयर की तस्वीर

PV Sindhu Meet Sachin Tendulkar : सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पीवी सिंधू और उनके होने वाला हसबैंड वेंकट नजर आ रहा

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2024 / 08:19 PM IST
,
Published Date: December 8, 2024 8:11 pm IST

नई दिल्ली : PV Sindhu Meet Sachin Tendulkar : भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पीवी सिंधू वेंकट दत्त साई से ब्याह करने वाली हैं। दोनों की शादी 22 दिसंबर को होनी है, जिसको लेकर सिंधू परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है।

हाल ही में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पीवी सिंधू और उनके होने वाला हसबैंड वेंकट नजर आ रहा हैं। इन दोनों ने सचिन को उनके घर पर जाकर स्पेशल तरीके से मास्टर ब्लास्टर को शादी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद सचिन ने प्यारा-सा पोस्ट शेयर कर दिल की बात लिखीं।

यह भी पढ़ें : IAS Transfer-Posting In Ministry List: सेक्रेटरी लेवल के आधे दर्जन IAS का तबादला.. तुषार मोहनलाल बने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव, देखें नई तैनाती..

सचिन ने एक्स पर शेयर की तस्वीरें

PV Sindhu Meet Sachin Tendulkar : हाल ही में पीवी सिंधू अपनी शादी का कार्ड देने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के घर गईं थी। पीवी सिंधू के साथ उनके होने वाला पति वेंकट भी साथ नजर आया, जिसकी तस्वीरें सचिन ने एक्स पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सचिन ने पीवी सिंधू जो कि नई पारी का आगाज करने जा रही है, उन्हें बधाई दी।

सचिन ने एक्स पर लिखा कि बैडमिंटन में स्कोर हमेशा ‘प्यार’ से शुरू होता है और वेंकट दत्ता साई के साथ आपकी खूबसूरत जर्नी ये सुनिश्चित करती है कि यह प्यारा हमेशा के लिए रहेगा। हमें अपने खास दिन का हिस्सा बनने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। आप दोनों को जीवन भर की शानदार यादें और खुशी मिलें।

यह भी पढ़ें : Subhash Ghai Health Update: फिल्म निर्माता सुभाष घई की तबीयत को लेकर आया बड़ा अपडेट, डॉक्टरों ने कही ये बात 

22 दिसंबर को होगी पीवी सिंधु की शादी

PV Sindhu Meet Sachin Tendulkar : इससे पहले सिंधू के परिवार ने घोषणा की थी कि 22 दिसंबर को शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। शादी की तारीख को सोच-समझकर तय किया गया है ताकि सिंधू जनवरी में अपनी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतिबद्धताओं को फिर से शुरू कर सकें, जिसमें आगामी सत्र विशेष रूप से अहम है।

सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सबकुछ तय हुआ था। यह एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त हो जाएगा। इसलिए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को विवाह समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी, क्योंकि अगला सत्र महत्वपूर्ण होने वाला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp