पंजाब किंग्स ने बारिश से प्रभावित मैच में आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया
पंजाब किंग्स ने बारिश से प्रभावित मैच में आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया
बेंगलुरू, 18 अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के बारिश से प्रभावित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
पंजाब किंग्स ने 14 ओवर के इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की जगह मार्कस स्टोइनिस को शामिल किया, जबकि हरप्रीत बरार को भी शुरुआती एकादश में जगह मिली है।
आरसीबी ने पिछले मैच की तरह ही शुरुआती एकादश के साथ उतरने का फैसला किया है।
बारिश के कारण टॉस में लगभग ढाई घंटे का विलंब हुआ। मैच में पावरप्ले चार ओवर का होगा। चार गेंदबाज अधिकतम तीन जबकि पांचवां गेंदबाज अधिकतम दो ओवर गेंदबाजी करेगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



