पंजाब एफसी को हराकर टीआरएयू खिताब की दौड़ में बरकरार
पंजाब एफसी को हराकर टीआरएयू खिताब की दौड़ में बरकरार
कल्याणी, 15 मार्च (भाषा) ताजिकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोमरोन तुर्सनोव के गोल की बदौलत टीआरएयू ने सोमवार को यहां पंजाब एफसी को 1-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल खिताब की उम्मीदों को जीवंत रखा है।
तुर्सनोव ने मैच का एकमात्र गोल 81वें मिनट में फ्री किक पर किया।
इस जीत से टीआरएयू की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और उसके चर्चिल ब्रदर्स के समान 25 अंक हैं।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



