मोहाली, 16 जुलाई (भाषा) पंजाब एफसी ने मंगलवार को मिडफील्डर आशीष प्रधान और गोलकीपर रवि कुमार सहित पांच भारतीय खिलाड़ियों को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में आगामी सत्र से पहले अपने साथ बरकरार रखने (रिटेन) का फैसला किया।
इन खिलाड़ियों को कई साल का करार दिया गया है।
रिटेन किए गए अन्य खिलाड़ी रिकी सहाबोंग, मेंगलेनथेंग किपगेन और सुरेश मैतेई हैं।
रवि और प्रधान मई 2026 तक क्लब के साथ रहेंगे जबकि सेंटर बैक मैतेई और मिडफील्डर रिकी मई 2027 तक पंजाब एफसी का हिस्सा रहेंगे।
मिडफील्डर किपगेन को सबसे लंबा अनुबंध दिया गया है। वह मई 2028 तक टीम के साथ रहेंगे।
भाषा सुधीर पंत
पंत