मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) पुणे की शीर्ष वरीय साद धर्माधिकारी ने श्री नंदू नाटेकर मेमोरियल महाराष्ट्र राज्य सीनियर इंटर जिला (टीम) और राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कोल्हापुर की प्रेरणा अल्वेकर की कड़ी चुनौती समाप्त कर महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष एकल के राउंड 32 मैच में पुणे के शीर्ष वरीय वरूण कपूर ने रोहित बोराडे को 21-8, 21-17 से जबकि दूसरे वरीय यश शाह ने शुभम पाल को 21-17, 21-7 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
साद धर्माधिकारी ने प्रेरणा को 18-21, 21-12, 21-12 से हराकर अंतिम आठ में स्थान पक्का किया।
दूसरी वरीय श्रुति मुंडाडा को रायगड़ की रक्षा कंदासैमी से वॉकओवर मिला।
ठाणे की सिया सिंह ने नागपुर की नेहाल गोसावी पर 19-21, 21-17, 21-10 की जीत से क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
भाषा नमिता पंत
पंत