मोनाको, 18 सितंबर ( एपी ) डायमंड लीग ट्रैक और फील्ड सीरिज में अगले सत्र से ईनामी राशि बढाई जायेगी । विश्व एथलेटिक्स ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू की अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष बनने की दावेदारी के बीच यह खबर आई है।
अगले वर्ष से ईनामी राशि 92 लाख डॉलर होगी । अगले साल के कार्यक्रम में 14 एक दिवसीय प्रतियोगिता और अगस्त में ज्यूरिख में दो दिवसीय फाइनल होगा ।
हर प्रतियोगिता में प्रति खेल ईनामी राशि 30000 से 50000 डॉलर के बीच होगी । फाइनल में ईनामी राशि 60000 से 100000 डॉलर के बीच रहेगी ।
एपी मोना नमिता
नमिता