प्रतिका और तेजल के अर्धशतक, भारत ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया

प्रतिका और तेजल के अर्धशतक, भारत ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 05:23 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 05:23 PM IST

राजकोट, 10 जनवरी (भाषा) भारतीय महिला टीम ने प्रतिका रावल (89 रन) और तेजल हसाबनिस (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की मदद से शुक्रवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ शुरूआती महिला एकदिवसीय मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की।

आयरलैंड ने कप्तान गैबी लुईस के 92 रन और उनकी लियाह पॉल (59 रन) के साथ 117 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 238 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 34.3 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर हासिल कर लिया।

भाषा नमिता

नमिता