प्रतीक चौधरी के गोल से जमशेदपुर ने केरला ब्लास्टर्स को हराया

प्रतीक चौधरी के गोल से जमशेदपुर ने केरला ब्लास्टर्स को हराया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 10:22 PM IST

जमशेदपुर, 29 दिसंबर (भाषा) प्रतीक चौधरी के दूसरे हाफ में किए गए महत्वपूर्ण गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 1-0 से शिकस्त दी।

प्रतीक ने 61वें मिनट में इस मैच का इकलौता गोल किया। जमशेदपुर एफसी के नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन एजे को एकमात्र गोल में सहायता देने और डिफेंस में शानदार खेल दिखाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

  इस जीत से जमशेदपुर की टीम 12 मैचों में 21 अंकों के साथ आठवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई।

केरला ब्लास्टर्स एफसी 14 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और आठ हार से 14 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है।

यह आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच 17वां मुकाबला था । जमशेदपुर एफसी की यह चौथी जीत है जबकि केरला ब्लास्टर्स ने पांच मैच जीते हैं। आठ मैच ड्रा रहे हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता