नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) शीर्ष वरीय प्रतीक श्योराण और तमिलनाडु की डी विनयगामूर्ति ने बुधवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में अपने-अपने जूनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
प्रतीक को अंडर-16 लड़कों के वर्ग के तीसरे दौर में मुकाबले में सुमुख मार्या ने कड़ी टक्कर थी लेकिन वह पहला सेट गंवाने के बावजूद 1-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज करके अंतिम आठ में पहुंचे।
लड़कियों के अंडर-16 एकल वर्ग में विनयगामूर्ति ने 16वीं वरीय प्राची मलिक को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-1 से हराया।
महाराष्ट्र के समर्थ सहिता भी लड़कों के अंडर-16 वर्ग के अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने आदित्य मोर को सीधे सेट में 6-1, 7-6 से हराया।
लड़कों के एकल अंडर-14 वर्ग में महाराष्ट्र के अराध्य महासदे ने ए चौधरी को सीधे सेट में 6-0, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता