FIDE World Cup 2023 : फिडे विश्व कप फाइनल में प्रज्ञानंद बने उपविजेता, कैसा रहा इस टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर का सफर, जानें यहां…

FIDE World Cup 2023 Final : भारतीय शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने फिडे वर्ल्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया।

  •  
  • Publish Date - August 24, 2023 / 05:47 PM IST,
    Updated On - August 24, 2023 / 06:36 PM IST

FIDE World Cup 2023 Final : नई दिल्ली। भारतीय शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने फिडे वर्ल्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने इतिहास रचने से चूक गए। फाइनल मुकाबले के टाई ब्रेकर में 5 बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम कर लिया है। अजरबैजान के बाकू शहर में खेले गए शतरंज विश्व कप 2023 के फाइनल मकाबले की पहली दोनों बाजी ड्रॉ रही थीं। जिसके बाद टाईब्रेकर खेला गया। जिसमें नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने जीत दर्ज की।

read more : FIDE World Cup 2023 : प्रज्ञानंद नहीं रच पाए इतिहास…! फिडे वर्ल्ड कप के फाइनल में बने उपविजेता, मैग्नस कार्लसन ने इस तरह की जीत हासिल 

इस टूर्नामेंट में प्रज्ञानंद का सफर इस तरह रहा-

 

* पहले दौर में बाय मिला

* दूसरे दौर में फ्रांस के ग्रैंडमास्टर मैक्सिम लागार्डे को 1.5 . 0.5 से हराया

* तीसरे दौर में चेक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर डेविड नवारा को 1.5 . 0.5 से हराया

* चौथे दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के हिकारू नकामूरा को 3 . 1 से मात दी

* पांचवें दौर में हंगरी के फेरेंग बेरकेस को 1.5 . 0.5 से हराया

* छठे दौर में हमवतन अर्जुन एरिगेसी को 5 . 4 से हराया

* इटली . अमेरिका के ग्रैंडमास्टर और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेबियानो कारूआना को सेमीफाइनल में 3.5 . 2.5 से हराया । विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

* फाइनल का पहला मुकाबला 35 चालों के बाद ड्रॉ रहा

* दूसरा मुकाबला 30 चालों के बाद ड्रॉ रहा

* मैग्नस कार्लसन ने टाइब्रेक में प्रज्ञानानंदा को हराया ।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें