सेलेस्टेट (फ्रांस), 14 अक्टूबर (भाषा) भारतीय रैली चालक प्रगति गौडा रविवार को यहां ‘रैली डु सेंटर ऐल्सेस’ में ओवरऑल 16वें स्थान पर रही। प्रगति की यह चौथी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है।
इस स्पर्धा में रविवार को प्रगति के अलावा 67 और राइडरों ने चुनौती पेश की । स्पर्धा के शुरुआती चरण में 36वें स्थान पर रहने वाली बेंगलुरु की राइडर प्रगति ने दूसरे चरण में आत्मविश्वास दिखाते हुए 108.5 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार निकाली।
इस दो दिवसीय रैली में राइडरों को 306.11 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी।
उन्होंने स्पर्धा के बाद कहा, ‘‘ यह मेरी चौथी अंतरराष्ट्रीय रैली थी और मैं हर रैली में मैं लगातार सुधार कर रही हूं जो मेरे लिए सकारात्मक बात है। हर रैली में परिस्थितियां एक दूसरे से अलग रही है। मेरे लिए यह अब तक की सबसे कठिन रैली रही।’’
भाषा आनन्द पंत
पंत