नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) पंजाब की पावरलिफ्टर सीमा रानी ने सोमवार को यहां खेलो इंडिया पैरा खेल में महिलाओं के एलीट 61 किग्रा वर्ग में 97 किग्रा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया जबकि बिहार के झंडू कुमार ने पुरुषों के एलीट 72 किग्रा वर्ग में 206 किग्रा वजन उठाया।
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में निशानेबाजी स्पर्धाओं में पैरालंपियनों ने दबदबा बनाया। पेरिस पैरालंपिक की कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल ने मिश्रित 50 मीटर प्रोन एचएस1 वर्ग में 243.3 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। वह पहले ही महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एचएच1 और मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 वर्गों में दो रजत पदक जीत चुकी हैं।
राजस्थान के निहाल सिंह मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में हावी रहे, उन्होंने दिसंबर 2023 में आयोजित खेलो इंडिया पैरा खेल के पहले चरण से अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा।
अभी तक हरियाणा 29 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में सबसे आगे है। तमिलनाडु और राजस्थान क्रमशः 24 और 22 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द