भुवनेश्वर, 10 दिसंबर (भाषा) हरियाणा की पूजा ने मंगलवार को 39वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-18 वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ हेप्टाथलन का स्वर्ण पदक जीता।
कलिंगा स्टेडियम में स्वर्ण जीतने के दौरान पूजा ने राष्ट्रीय अंडर-18 महिला ऊंची कूद के रिकॉर्ड को 1.85 मीटर तक सुधारने के एक दिन बाद हेप्टाथलन में 5,102 अंक हासिल किए जो इस साल की शुरुआत में आर खातून द्वारा बनाए गए 4,357 अंक के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर था।
तेलंगाना की श्रीतेजा थोलेम ने भी 5,087 अंक हासिल करके पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
हरियाणा की खुशी ने 4,350 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द