पूजा रानी, सोनिया लाठेर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचीं |

पूजा रानी, सोनिया लाठेर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचीं

पूजा रानी, सोनिया लाठेर महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचीं

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 10:49 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 10:49 pm IST

ग्रेटर नोएडा, 26 मार्च (भाषा) अनुभवी मुक्केबाज पूजा रानी और सोनिया लाठेर ने बुधवार को यहां विपरीत जीत के साथ महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

 दो बार की एशियाई चैंपियन हरियाणा की पूजा ने 80 किग्रा सेमीफाइनल में रेलवे की अनुपमा पर कड़े मुकाबले में 4-2 से विभाजित निर्णय से जीत हासिल की।

दिन के अंतिम मुकाबले में प्रतिस्पर्धा कर रही 34 वर्षीय पूजा को अनुपमा को मात देने के लिए अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करना पड़ा। दोनों मुक्केबाजों ने शुरुआती दो दौर में रक्षात्मक रूख अपनाया लेकिन पूजा ने तीसरे दौर में शक्तिशाली हुक और जैब लगा जीत दर्ज की।

विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया भी फाइनल में पहुंच गई, उन्होंने महाराष्ट्र की पूनम कैथवास पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर अपनी खिताब की उम्मीदों को जीवित रखा।

इस 33 वर्षीया मुक्केबाज का सामना अखिल भारतीय पुलिस (एआईपी) की संजू से होगा जबकि पूजा का सामना (एआईपी) की लालफाकमावी राल्ते से होगा।

गत चैंपियन जैस्मीन (57 किग्रा), मीनाक्षी (48 किग्रा) और अनामिका हुड्डा (51 किग्रा) सभी लगातार दूसरे फाइनल में पहुंच गईं।

  सेना की जैस्मीन ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब की विशाखा वर्तिया को हराया। अब उनका सामना हरियाणा की प्रिया से होगा, जिन्होंने रेलवे की पूनम को हराया।

पिछले मुकाबले में विश्व चैंपियन नीतू घंघास को हराने वाली मीनाक्षी ने दिल्ली की संजना ने तीसरे राउंड में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की।

इस बीच, अनामिका को तमिलनाडु की कलैवानी एस पर 4-3 के विभाजित निर्णय से जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

रेलवे की सनमाचा चानू ने 70 किग्रा वर्ग में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑल इंडिया पुलिस की इमरोज खान पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। इस युवा विश्व चैंपियन का सामना अब हरियाणा की सनेह से होगा, जिन्होंने ललिता पर 5:0 की जीत में शानदार प्रदर्शन किया।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)