Neeraj Chopra in Paris Olympics : ओलंपिक में ‘गोल्डन ब्वॉय’ को मिला सिल्वर तो गदगद हुए पीएम मोदी, मेडल मिलते ही कह दी ये बात

ओलंपिक में ‘गोल्डन ब्वॉय’ को मिला सिल्वर तो गदगद हुए पीएम मोदी, PM Narendra Modi congratulates Neeraj Chopra for winning silver medal

  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 01:39 AM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 07:09 AM IST

नई दिल्ली : PM Narendra Modi congratulates Neeraj Chopra  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा है कि वह उत्कृष्टता के साकार रूप हैं । टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने 89 . 45 मीटर का थ्रो फेंककर पेरिस में रजत पदक हासिल किया । प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा ,‘‘ नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं । बार बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है । भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ रजत जीतने पर उन्हें बधाई । वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे ।’’

Read More : Neeraj Chopra in Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया पहला सिल्वर मेडल, गोल्ड से महज इतने मीटर रह गए दूर 

खराब शुरुआत के बाद वापसी

PM Narendra Modi congratulates Neeraj Chopra  नीरज ने ये मेडल तब जीता जब उनका पहला प्रयास फेल रहा था। वह पहले प्रयास में फाउल कर बैठे थे। इस बीच नदीम ने दमदार थ्रो फेंक पहला स्थान हासिल कर लिया। नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.45 का थ्रो फेंका और दूसरे स्थान पर आ गए। नीरज पर नदीम का थ्रो से आगे निकलने का दबाव और हड़बड़ाहाट साफ दिख रही थी। इसी कारण वह फाउल पर फाउल करते चले गए।

Read More : एक साल बाद इन लोगों को मिलेगी बड़ी कामयाबी, सूर्य गोचर से होंगे मालामाल, पैसों की होगी बारिश 

रच दिया इतिहास

नीरज निश्चित तौर पर गोल्ड मेडल नहीं जीत सके लेकिन वह फिर भी अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने में सफल रहे। नीरज आजादी के बाद ट्रेक एंड फील्ड में दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं वह इंडीविजुअल इवेंट में भारत के लिए चौथा सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp