नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से बात की और उनसे हालचाल पूछा। गांगुली की ‘हल्के’ दिल के दौरे के बाद एंजियोप्लास्टी की गई थी।
Read More: दिग्गी ने कहा- टाइगर खतरनाक मूड में है, सीएम ने कहा – यह सब आप ही से सीखा है
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी डोना गांगुली से भी बात की। गांगुली को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री ने उनके जल्द उबरने की कामना की।
Read More: श्मशान घाट पर छत ढहने से अब तक 21 लोगों की मौत, 20 घायल
डॉक्टरों ने रविवार को बताया था कि गांगुली की हालत स्थिर है और उनका स्वास्थ्य ठीक है। शनिवार को जांच में पता चला था कि इस दिग्गज क्रिकेटर की तीन धमनियों में अवरोध है। इसके बाद अवरोध हटाने के लिए स्टेंट डाला गया।