थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम को पीएम मोदी ने दी बधाई, खेल मंत्रालय ने किया एक करोड़ के इनाम का ऐलान

भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने

  •  
  • Publish Date - May 15, 2022 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

PM Modi congratulates Indian team : नई दिल्ली। भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने पहली बार फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है।इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुरुष बैडमिंटन टीम की तारीफ की है और उन्हें बधाई दी है। वहीं, खेल मंत्रालय ने थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम को इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े : साल का पहला चंद्र ग्रहण कल, वैज्ञानिक ने बताया कहां दिखेगा ‘ब्लड मून’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

पुरुष बैडमिंटन टीम की इस जीत के बाद पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि,’ भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत के थॉमस कप जीतने पर पूरा देश उत्साहित है। हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

यह भी पढ़े : नारियल बांटने के दौरान मची भगदड़, 20 से ज्यादा लोग घायल

कानून मंत्री ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘ऐतिहासिक थॉमस कप जीत पर हमारी भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को बधाई। यह दिन हर भारतीय की खेल स्मृति में अंकित होगा। इस उपलब्धि से हमारे लड़कों ने पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है।’

यह भी पढ़े : महेश बाबू की फिल्म Sarkaru Vaari Paata ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दो दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा 

इन खिलाड़ियों के बीच हुआ मुकाबला

पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को हराया। दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीता। वहीं, तीसरा मैच सिंगल्स का रहा, जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को हराया और भारतीय टीम ने थॉमस कप पर कब्जा किया।