नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सेपकटकरा विश्व कप 2025 में सात पदक जीतकर ‘अभूतपूर्व प्रदर्शन’ करने के लिए भारतीय दल को बधाई दी। उन्होंने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक लाने पर भी टीम की सराहना की।
सेपकटकरा एक रोमांचक खेल है जिसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल और मार्शल आर्ट का मिश्रण होता है।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘सेपकटकरा विश्व कप 2025 में शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए हमारे दल को बधाई। ’’
उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय दल ने सात पदक जीते हैं। पुरुषों की रेगु टीम ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शानदार प्रदर्शन वैश्विक सेपकटकरा एरीना में भारत के लिए एक आशाजनक भविष्य का संकेत देता है।
सेपकटकरा एक पारंपरिक खेल है जिसकी उत्पत्ति दक्षिण पूर्व एशिया में हुई और जिसने दुनिया के अन्य हिस्सों में भी लोकप्रियता हासिल की है।
यह विश्व कप बिहार के पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द