टीम इंडिया के गेंदबाज सिराज अहमद का बड़ा बयान, कहा- भारत के लिए खेलना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि

टीम इंडिया के गेंदबाज सिराज अहमद का बड़ा बयान, कहा- भारत के लिए खेलना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि भारतीय ‘टेस्ट कैप (टेस्ट मैच की टोपी)’ हासिल करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है जिसे उन्होंने डॉट गेंदों की मदद से बल्लेबाजों को दबाव में डालकर यादगार बनाया। भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद सिराज के पिता का निधन हो गया था लेकिन कोविड-19 के कारण लागू नियमों और प्रतिबंधों की वजह से उन्होंने दौरे पर टीम के साथ रूकने का फैसला किया।

Read More: मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, 68 पर एफआईआर, 15 लोगों के खिलाफ रासुका

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से टेस्ट कैप हासिल करने के बाद उन्होंने मैच के शुरुआती दिन 40 रन देकर दो विकेट चटकाये। भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 298वें खिलाड़ी बने सिराज ने बीसीसीआई टेलीविजन पर कहा, ‘‘ टेस्ट क्रिकेट का कैप मिलना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मुझे अज्जू भाई (अजिंक्य रहाणे) और जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) के साथ बात कर के अच्छा लगा। वे मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। ’’ उन्होंने कहा कि वह गेंदबाजी करने के लिए व्याकुल हो रहे थे लेकिन कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने लंच के बाद उनसे गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Read More: सलमान खान ने 55वें जन्मदिन पर प्रशंसकों से उनके घर के बाहर एकत्र नहीं होने की अपील की

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं गेंदबाजी करने के लिए व्याकुल हो रहा था और लंच के बाद अज्जू भाई ने जब मुझे गेंदबाजी के लिए कहा तो मैंने वार्मअप करना शुरू किया। उन्होंने फिर मुझे बताया कि मैं सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी करुंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लंच के बाद विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार बन गयी, ऐसे में मेरी योजना डॉट गेंद डाल कर दबाव बनाने की थी। सिराज को पहली सफलता मार्नुस लाबुशेन के विकेट के रूप में मिली। उन्होंने इसके बाद चतुराई से गेंदबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन को पगबाधा आउट किया। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को 195 रन पर समेटने के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिये थे।

Read More: मुंबई की सड़कों पर नए साल के मौके पर तैनात किए जाएंगे 35,000 पुलिसकर्मी